वर्डप्रेस (WordPress) क्या है, WordPress कैसे सीखें? क्या दोस्तों आप इंटरनेट पर वर्डप्रेस क्या है की जानकारी को खोज रहे हैं यदि हाँ, तो वर्डप्रेस क्या है की संपूर्ण जानकारी को इस लेख में बताया गया है।
वर्डप्रेस यह नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा लेकिन WordPress के बारे में अगर आपको अत्यधिक जानकारी नहीं है तो आज इस लेख के माध्यम से आप वर्डप्रेस क्या है की जानकारी को जान जाएंगे।
WordPress Content Writing के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
वर्डप्रेस क्या है की जानकारी के साथ ही हम आपको उससे जुड़ी हुई अतिरिक्त जानकारी भी प्रदान करेंगे जिससे कि आप वर्डप्रेस की सहायता से अपना एक अच्छा करियर भी बना सकेंगे।
तो आज के समय में हम गूगल से अपने अनेक सारे सवालों के जवाब जानते हैं अनेक सारे सवाल जिनका जवाब हम नहीं जानते हैं उनके जवाब को जानने के लिए हम गूगल पर जानकारी को सर्च करते हैं गूगल पर हमें अनेक सारी वेबसाइट नजर आती है।
नजर आने वाली वेबसाइट को दो प्रकार से बनाया जाता है पहले प्रकार में कोडिंग की सहायता के द्वारा वेबसाइट बनाई जाती है तो दूसरे प्रकार में सीएमडी सॉफ्टवेयर के द्वारा वेबसाइट बनाई जाती है सीएमडी सॉफ्टवेयर में वर्डप्रेस शामिल है।
आज हम गूगल पर जो भी जानकारी सर्च करते हैं वह जानकारी किसी न किसी वेबसाइट पर होती है और उन वेबसाइट में सबसे अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनी होती है।
वर्डप्रेस (WordPress) का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
वर्डप्रेस के द्वारा वेबसाइट बनाई जाती है वर्डप्रेस एक प्रकार का ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है। वर्डप्रेस को पीएचपी तथा एमवायएसक्यूएल कोडिंग के द्वारा बनाया है।
आज के समय में पूरी दुनिया में सबसे अधिकतम व्यक्तियों के द्वारा वर्डप्रेस का ही उपयोग किया जाता है अनेक सारी न्यूज़ वेबसाइट तथा पर्सनल ब्लॉग आदि वेबसाइट वर्डप्रेस के इस्तेमाल के द्वारा ही बनाए जाते हैं।
सबसे खास बात यह है कि वर्डप्रेस का उपयोग करने के लिए व्यक्ति को किसी भी प्रकार के पैसे नहीं देने होते हैं क्योंकि यह बिल्कुल ही मुक्त है।
वर्डप्रेस पर कई सारे थीम्स और Plugins मौजूद हैं जिनका उपयोग करके आसानी से अपनी मन पसंदीदा वेबसाइट को बनाया जा सकता है।
WordPress.com तथा WordPress.org दोनों में क्या अंतर होता हैं?
दोस्तों वर्तमान समय में वर्डप्रेस के नाम से दो प्लेटफार्म मौजूद है पहला वर्ल्डप्रेस प्लेटफार्म WordPress.com हैं तथा दूसरा प्लेटफार्म WordPress.org हैं इन दोनों प्लेटफार्म के अंदर की अगर बात की जाए तो इनके अंदर को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है:-
WordPress.org = इस वर्डप्रेस प्लेटफार्म को सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस के नाम से भी जाना जाता है यह एक प्रकार का ओपन सोर्स CMS हैं जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति फ्री में कर सकता हैं इसका उपयोग करने के लिए डोमिन तथा होस्टिंग की जरूरत होती है।
इस प्लेटफार्म के ऊपर अगर आप अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो ऐसे में आप उसके ऊपर पूरी तरीके से कंट्रोल रख सकते हैं यहां पर 1500 सौ से भी अधिक थीम उपलब्ध है जिनका उपयोग आप मुक्त रूप से कर सकते हैं।
WordPress.com = जिस प्रकार गोडैडी होस्टिंग प्लेटफॉर्म है ठीक उसी प्रकार यह भी होस्टिंग प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट कर सकता है यहां पर आपको फ्री प्लान भी मिलता है साथ ही कई सारी लिमिटेशंस यहां पर आपको देखने को मिलती है। WordPress.com की तुलना में WordPress.org उससे बेहतर प्लेटफार्म है
यदि आप ब्लॉगिंग को शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आप WordPress.org पर ही अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं ही गूगल भी इसे ज्यादा महत्व देता है यह वेबसाइट की रैंकिंग में बेहतर रहेगा।
वर्डप्रेस (WordPress) की सहायता से हम कौन से वेबसाइट बना सकते हैं?
वर्डप्रेस की सहायता से आप Personal Website, News Website, Blog , Job Portal, Business Website , Static Website, Portfolio website Business Directory, Online Course Selling Website, Social Network, e-commerce Website, इसके अतिरिक्त भी अन्य प्रकार की वेबसाइट आप बना सकते हैं यानी कि लगभग हर प्रकार की website आप WordPress की मदद से बना सकते हैं।
वर्डप्रेस (WordPress) के फायदे क्या हैं?
चलिए अब हम आपको उन फायदों के बारे में बताते हैं जो फायदे आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने पर मिलेंगे दोस्तों वर्डप्रेस पर आपको फ्री प्लगिंग मिलेंगे जिनका उपयोग करके आप एक्स्ट्रा फीचर अपने वेबसाइट या ब्लॉक में लगा शो करवा सकेंगे हजारों की संख्या में फ्री प्लगइन वर्डप्रेस पर मौजूद है।
जिन्हें बड़ी सरलता से आप खोज कर उनका उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको थीम देखने को मिलेगी आप अपनी मन पसंदीदा थीम को सेलेक्ट करके अपनी वेबसाइट को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं अपने हिसाब से सुंदर बना सकते हैं।
कुछ ही सेकंड में आपकी वेबसाइट का पूरा लुक चेंज हो सकता है। वर्डप्रेस (WordPress) में आपको मल्टी लैंग्वेज का ऑप्शन आपको मिलता है जिसका उपयोग करके आप अपनी पसंदीदा भाषा में वर्डप्रेस का उपयोग कर सकते हैं।
वर्तमान समय में वर्डप्रेस 70 से भी अधिक भाषाओं को सपोर्ट कर रहा है, तो आप इंग्लिश या इसके अलावा किसी भी प्रकार की अपनी मन पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं। यह हमने आपको कुछ ही फायदे बताए हैं इसके अतिरिक्त भी अन्य फायदे और हैं जो कि हर एक वर्ड प्रेस उपयोगकर्ता के लिए काफी फायदेमंद है।
FAQ:
Question : मुझे News Website बनानी है क्या मैं WordPress पर News Website बना सकता हूँ?
Answer – जी हां WordPress पर आप News Website बना सकते हैं।
Question : क्या बिना होस्टिंग डोमिन के में वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकता हूँ?
Answer – जी नहीं बिना होस्टिंग डोमिन के आप वर्डप्रेस वेबसाइट नहीं बना सकते हैं।
Question : WordPress से पैसे कैसे कमाए?
Answer – WordPress की सहायता से हम वेबसाइट बना कर पैसे कैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
अगर आपने ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़ा है तो वर्डप्रेस क्या है तथा WordPress से जुड़ी अन्य जानकारियों को आप जान चुके हैं यदि वर्डप्रेस का उपयोग आप करना चाहते हैं तो आपको बता दिया गया है कि इससे आपको क्या-क्या फायदा मिल सकता है।
दोस्तों यदि वर्डप्रेस क्या है का यह लेख आपको अच्छा लगा है तो WordPress क्या है के इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। साथ ही अगर आपको इसे अच्छा से सीखना है तो आप मुझे मेरे नंबर – 820757400 पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं।