40000 रूपये के बजट में घर लाये बेस्ट लैपटॉप।

दोस्तों आज पुरे ज़माने में कंप्यूटर का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे में आपको अगर कंप्यूटर का ज्ञान अच्छे से आता है तो आप कई सारे काम आज कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं। 

इसलिए आज ये आर्टिकल Best laptop under 40000 रूपये में लेकर आये हैं। ताकि आपलोगो के पास भी एक अच्छा लैपटॉप हो और अपने जीवन में कंप्यूटर सिख कर अपने जीवन में कुछ कर सके। 

ये सारे लैपटॉप आपको अमेज़न के वेबसाइट पे मिल जायेगी। और ये सारे लैपटॉप में आपको एक 8gb ram, storage device में SSD, i3 processor, और 15 इंच की स्क्रीन मिलेगी। 

और ये सारे Best laptop under 40000 रूपये में मिलेगी। साथ ही इस लेख में हम आपको बताएँगे की किस तरह की लैपटॉप या कंप्यूटर कभी नहीं खरीदें। 

किस तरह का लैपटॉप या कंप्यूटर कभी नहीं खरीदें?

दिन प्रतिदिन लैपटॉप और कंप्यूटर का जनरेशन में नए – नए बदलवाव और नए टेक्नोलॉजी आते रहते हैं। वैसे में आपको नए और अच्छे टेक्नोलॉजी को ही लेना चाहिए क्यूंकि आपका लैपटॉप आने वाले 5 साल तक चलने के लिए लायक रहें। 

इसलिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बाते बता रहा हूँ जो की आपको लैपटॉप या नया कंप्यूटर खरीदते समय धयान रखना है। 

  1. Processor – प्रोसेसर बनाने वाली दो सबसे बड़ी कंपनी है Intel और AMD. अगर आप intel खरीदते हैं तो आप i3 प्रोसेसर और अगर आप AMD की प्रोसेसर खरीदते हैं तो Ryzen 3 से कम की प्रोसेसर कभी नहीं खरीदें। हालाँकि अगर आपके पास बजट अच्छे हैं तो आप इंटेल में i3 प्रोसेसर और amd में ryzen 5 सीरीज की प्रोसेसर खरीदें। 
  1. Motherboard  – यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है। motherboard में आपको DDR3 और DDR4 के ऑप्शन मिलेंगे हालाँकि आप किसी कीजिएगा की आप DDR 4 ही खरीदें। हालाँकि DDR3 भी आप खरीद सकते हैं। पर आप कोसिस यही कीजिये की आप वही खरीदें जिसकी वारंटी कम से कम 3 साल तक की हो। हालंकि motherboard की तरह कई तरह के कंप्यूटर कॉम्पोनेन्ट के वारंटी 5 साल से लेकर 10 साल तक की होती है। 
  1. Ram – आपके लैपटॉप में कम से कम 8gb ram होनी ही चाहिए। और अगर आपके पास बजट थोड़े अच्छे होते हैं तो आप DDR 4 ram जो की 8 gb की हो तो खरीदें। हालंकि DDR 3 भी अच्छी होती है पर थोड़े पैसे और लगा के आप DDR4 ram खरीद सकते हैं तो खरीद ले साथ ही आप यहाँ पर भी वारंटी पीरियड देख ले।  जिसकी वारंटी पीरियड कम से तीन साल तक की हो।
  1. Storage Device – स्टोरेज डिवाइस में आपको HDD अवॉयड करनी है। आपको स्टोरेज डिवाइस में SDD खरीदनी है। क्यूंकि SDD, HDD से 10 गुना ज्यादा फ़ास्ट होती है। और एक SSD की वारंटी 5 साल की होती है वहीँ HDD की वारंटी एक साल से लेकर दो साल तक ही होती है। अब जितने भी नए लैपटॉप आ रहें है उसमे आपको SSD ही देखने को मिलेगी। आप कभी भी वैसे लैपटॉप नहीं खरीदें  जिसमे HDD यानि हार्ड डिस्क ड्राइव हो। 
  1. Graphic card – हालाँकि ग्राफ़िक कार्ड उन लोगो के लिए बहुत ही ज्यादा जुरूरी होती है जिनको ग्राफ़िक  डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, गेम खेलना इत्यादि इस तरह की काम करना होता है। इसलिये अगर आपको भी फोटोशॉप, फिल्मोरा या ब्लूस्टैक जैसे सॉफ्टवेयर लैपटॉप में चलाने हैं तो आपको कम से कम 2 gb की ग्राफ़िक कार्ड होनी चाहिए। हालाँकि हम आपको 4 gb की ग्राफ़िक कार्ड खरीदने की सलाह देंगे। 

तो दोसतों ये थे पांच महत्वपूर्ण बाते जो आपको लैपटॉप खरीदते समय धयान देनी चाहिए। इन्ही बातों को धयान रखते हुए हमारी टीम आपके लिए best laptop under 40000 रूपये की लिस्ट लेकर आयी है जो आपको अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट पे मिल जायेगी। 

इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को Best laptop under 40000 जरूर देखें। तो आइये सुरु करते हैं best laptop under 40000 की सूचि।

1 – Dell ‎Inspiron 3515 AMD Ryzen 3-3250U 15.6 inches

Best Laptop Under 40000 Rupees For Basic Uses

Dell कंपनी की तरफ से प्लैटिनम सिल्वर कलर का यह कमाल का लैपटॉप आपको महज 40000 रूपये के अंदर मिल रही है। 

जिसमे आपको AMD की Ryzen 3 की प्रोसेसर, 8 gb की ram, 256gb की SSD, AMD Vega Radeon की ग्राफ़िक कार्ड, और ये सारे मेमोरी टेक्नोलॉजी आपको DDR4 वर्शन वाली मिल रही है साथ ही 15.6 इंच की डिप्लॉय की FHD स्क्रीन, साथ ही इसमें आपको लाइफ टाइम Windows 11 की ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रही है।

इसके साथ – साथ आपको माइक्रोसॉफ्ट कमपनी द्वारा सबसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर MS Office 21 लाइफ टाइम के लिए पहले से इन्सटाल्ड मिल रही है। 

इस लैपटॉप का इस्तेमाल आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, कोडिंग, वेबसाइट बनाने के लिए, हैकिंग करने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के लिए आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह लैपटॉप, चाहे एक जॉब करने वाला हो या कोई स्टूडेंट हो हर किसी के लिए best laptop under 40000 की सूचि में नंबर 1 है। यह लैपटॉप काफी हलकी वजन की भी है जिससे इसे काफी आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है।

2 – HP 15 AMD Ryzen 3 3250U 15.6 inches FHD Thin and Light 

Best Laptop Under 40000 Rupees For Basic Uses

HP सीरीज की यह लैपटॉप Dell के लैपटॉप को बराबर की टक्कर दे रही है। compatibility और features में  यह एक दम Dell के सामान है। 

इस लैपटॉप में भी आपको AMD Ryzen 3 की प्रोसेसर, 256GB की SSD, 15.6 इंच की FHD डिस्प्ले स्क्रीन, और पहले से लाइफ टाइम इन्सटाल्ड विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर पहले से इन्सटाल्ड की हुई मिलेगी। 

साथ ही इसमें आपको Radeon की ग्राफ़िक कार्ड और 8 GB की ram मिलेगी जो की बिलकुल Dell के लैपटॉप को टककर दे रही है। हालाँकि यह लैपटॉप Dell के लैपटॉप से जयादा पतली और स्लिम है। 

यह लैपटॉप का लुक काफी अच्छा है। सिल्वर कलर की यह लैपटॉप पतली और काफी हलकी है। इस लैपटॉप का इस्तेमाल आप फोटोशॉप, वीडियो एडिटिंग, गेम खेलने, ऑफिस वर्क, या कॉलेज में पढाई और कोडिंग करने के लिए काफी आसानी से कर सकते हैं। 

यह लैपटॉप Best laptop under 40000 के सूचि में नंबर एक पर होनी चाहिए थी। हालाँकि यह लैपटॉप Dell के लैपटॉप से कम sell हुई है यही कारन है की इस लैपटॉप को Best laptop under 40000 की सूचि में दूसरे नंबर पर रखा गया है। 

3 – Dell New Vostro 3405 Laptop AMD Ryzen 3-3250U 

Best Laptop Under 40000 Rupees For Basic Uses

Dell का यह लैपटॉप सिर्फ एक कारन से तीसरे नंबर पर चली गयी और वो कारन है की इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की स्क्रीन मिलती हैं। इस फीचर्स के अलावा आपको इसकी हर चीज़ आपको अन्य लैपटॉप से बेहतर देखने को मिलेगी।

हालांकि यह laptop अन्य laptop से कम दाम मे देखने को मिलेगी। इस laptop मे भी आपको AMD Ryzen 3 की प्रोसेसर देखने को मिलेगी, 14 इंच की FHD डिस्प्ले मिलेगी, 8GB की DDR4 ram मिलेगी, और सबसे ख़ास बात इसमें यह है की इस laptop में आपको 512GB SSD मिलेगी।

इसके अलावा आपको windows 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की 2021 वर्शन मिलेगी और साथ ही आपको Radeon की ग्राफ़िक कार्ड मिलेगी।

अगर आप इस laptop के महज 1.4 इंच अन्य laptop के डिस्प्ले से छोटे होने से कम्फर्टेबले हैं तो आपको यह laptop खरीदनी चाहिए क्यूंकि यह laptop अन्य laptop से हर फंक्शन और फीचर मे बेस्ट है इस laptop का इस्तेमाल भी आप अन्य laptop की तरह जैसे ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, कॉडिंग इत्यादि सभी कामों मे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हालांकि ये laptop भी काफी हलकी है पर लुक के मामले मे hp की laptop इससे better है। यह laptop खास कर स्टूडेंट के लिए ही तैयार किया गया है इसलिए अगर आप स्टूडेंट हैं और आपको laptop पे हर समय काम रहता है तो यह laptop बिलकुल आपके लिए है। आइये अब Best laptop under 40000 की सूची की अगले laptop को देखते हैं।

4 – ASUS VivoBook 14 Intel Core i3 Thin and light laptop 

Best Laptop Under 40000 Rupees For Basic Uses

इस laptop को भी best laptop under 40000 की सूची मे चौथे नंबर पर रखने का कारन है इसकी हलकी सी छोटी स्क्रीन। इस laptop की स्क्रीन भी 14 इंच है जो की FHD डिस्प्ले है। इसमें आपको intel की i3 प्रोसेसर मिलेगी जो की 11th जनरेशन की है जो की लगभग i5 से बस एक स्टेप निचे की प्रोसेसर है, इसके अलावा आपको 256GB की SSD मिलेगी। 

साथ मे विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ms office की लेटेस्ट वर्शन 2021 मिलेगी। यह laptop सिल्वर कलर की है और बेहद हलकी है और इस best laptop under 40000 की सूची मे सबसे काम दाम मे मिलने वाली laptop है। इस laptop का दाम बढ़ने से पहले आपको यह laptop खरीद लेनी चाहिए।

इस laptop मे भी अन्य laptop की तरह सारे काम जैसे गेम गेम खेलना, office का काम करना, hacking करना, ऑनलाइन क्लास करना, वीडियो एडिटिंग करना या फोटो शॉप करना ये तमाम काम आप इस शानदार laptop मे बड़े आराम से कर सकते हैं। 

अगर आप हलके छोटे स्क्रीन मे कम्फर्टेबले हैं और साथ मे आप थोड़ा पैसे की बचत भी करना चाह रहें तो आप ये laptop बिलकुल ख़रीदे यह laptop, best laptop under 40000 की सूची मे काम दाम होते ही भी सब को बराबरी का टक्कर दे रहा है। इस laptop का लुक hp के लुक से भी अच्छा है। इसे आप कही भी बड़े आराम से ले जा सकते हैं।

5 – Lenovo Ideapad Slim 3 Laptop intel core i3 

Best Laptop Under 40000 Rupees For Basic Uses

इस laptop को पांचमे नंबर पर रखने का सिर्फ एक कारन ही इसका ब्रांड वैल्यू dell और hp जैसे laptop के ब्रांड वैल्यू से कम है। उसके अलावा आपको इस laptop मे हर चीज best मिलेगी। 

इस laptop आपको 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन 8GB ram, 256GB SSD, अल्ट्रा एच डी की ग्राफ़िक, विंडोज 11 और ms office 2021 के साथ यह laptop आपके बजट मे एकदम फिट बैठती है। 

इस laptop की एक और सबसे ख़ास बात यह ही आपको इस laptop मे 2 साल की वारंटी मिल रही है। इसके अलावा इसका लुक भी काफी अच्छा है।

इस laptop मे भी आप लगभग हर काम कर सकते हैं। इस laptop की दाम अभी फिलहाल काफी कम चल रही है वरना इस लैपटपॉप का price कुछ दिनों मे शायद बढ़ जाये। क्यूंकि इस laptop की वारंटी पीरियड 2 साल की मिल रही है। 

हालांकि मैंने इस laptop को भले ही Best laptop under 40000 के सूची मे भले ही लास्ट पे रखा है पर अगर मैं एक नया और best laptop under 40000 में खरीदता तो मैं lenovo का इस laptop को खरीदता। हालांकि एक बार आप इस laptop की दाम को अमेज़न पे चेक जरूर कीजिये की इसका दाम अभी 40000 के कम है या उससे ज्यादा।

निष्कर्ष : 

दोस्तों ये थे पांच best laptop under 40000 हालांकि अगर अब भी आपको हमारा द्वारा तैयार किया गया हुआ टॉप 5 best laptop under 40000 की कोई भी laptop पसंद नहीं आयी तो हम आपसे छमा चाहते हैं। 

पर आप कहीं से भी laptop ख़रीदे उनकी system requirement मिनिमम आर्टिकल मे दिए गए requirement जितना होना ही चाहिए और आप कभी भी हार्ड डिस्क ड्राइव न ख़रीदे। ये आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा है तो आप हमें जरूर बतायें हमें बहुत खुशी होंगी।

Leave a Comment