Instagram से Hindi Content Writing का काम उठाये। 

हिंदी कंटेंट राइटिंग के फील्ड में काम उठाने के कई तरीके है। जैसे की फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सप्प, लिंकेडीन, यूट्यूब, फ्रीलांसिंग वेबसाइट तथा जीमेल आईडी के माध्यम से आप हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम उठा सकते हैं। 

इसके अलावा भी आप और कई तरीके जैसे की कुछ और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के साथ काम करके आप हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम उठा सकते हैं। 

आज के इस लेख में मैं आपको एक बहुत ही फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसका नाम है इंस्टाग्राम से कंटेंट राइटिंग का काम उठाना सिखाऊंगा। 

Instagram से Hindi Content Writing का काम उठाये?

जैसा की आप देख सकते हैं की मैंने यहाँ पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर लिया है। यहाँ पर मैंने अपने अकाउंट में एक कंटेंट राइटर के तौर पर खुद को पेश किया है। 

हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम वैसे लोग देंगे जो की एक ब्लॉगर है और अपना खुद का हिंदी ब्लॉग वेबसाइट चलाते हैं या फिर चलाने के लिए सोच रहे हैं। 

ऐसे में आपको सभी ब्लॉगर से कांटेक्ट करना पड़ेगा। हालाँकि आप इंग्लिश ब्लॉगर को भी कांटेक्ट कीजिये। क्यूंकि हो सके वे हिंदी ब्लॉग भी चलाते हो या फिर हिंदी ब्लॉग चलाने के लिए सोच रहे हैं। 

यहाँ पर जैसे ही मैंने इंस्टाग्राम सर्च के अंदर सर्च किया – blogger, तो जितने भी ब्लॉगर है उनका अकाउंट मेरे सर्च फीड में आ जायेगा। 

अब आपको इन सभी अकाउंट को फॉलो कर लेना है और इन्हे डायरेक्ट मैसेज करना है की आप एक बेहतरीन हिंदी कंटेंट राइटर है और आपको हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम चाहिए। साथ ही आप अपना चार्ज और सैंपल भी तैयार रखे और हो सके तो 4 से 5 आप अपना हिंदी कंटेंट राइटिंग का सैंपल भी सेंड कर दें। 

उदाहरण के लिए मैंने यहाँ पर एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल को फॉलो किया हूँ जो की एक ब्लॉगर है। अब आप यह समझिये की ये जिन्हे फॉलो करते हैं वे भी ब्लॉगर होंगे, और इन्हे जो फॉलो करते हैं ज्यादातर वे भी ब्लोग्गेर ही होंगे। क्यूंकि जैसा कंटेंट वैसे रिलेशन और सर्कल। 

इसके साथ ही किसी भी प्रकार के पोस्ट जो की ब्लॉग्गिं टॉपिक पर है। इस पर लाइक करने वाले और कमेंट करने वाले भी ज्यादातर ब्लॉगर हो सकते हैं। ऐसे में आपको इन सभी अकाउंट को फॉलो करना होगा और इन सभी को मैसेज करना होगा की आप एक बहुत ही बेहतरीन हिंदी कंटेंट राइटर है और आपको हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम की जरुरत है। 

साथ ही आप इस तरह के इंस्टाग्राम पोस्ट जो की ब्लॉग्गिंग टॉपिक पर है इसमें आप कमेंट कर के भी यह शेयर कर सकते हैं की आप एक हिंदी कंटेंट राइटर है और आपको हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम चाहिए और आप बहुत अच्छे से हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम कजियेगा। 

Note : हिंदी कंटेंट राइटिंग का ज्यादातर डील आप तभी करें जब आप एक दूसरे का व्हाट्सप्प नंबर शेयर कर लीजिये और एक बार मैन्युअली आप कॉल पर बात कर लीजिये। जिससे की स्कैमर का चांस कम हो सकता है। क्यूंकि स्कैमर लोग अपना चालु मोबाइल नंबर शेयर नहीं करते हैं। ऐसे में आपका मेहनत बरबाद होने से बच सकता है। और आपको एक सेफ डील होगी। 

Leave a Comment