अगर आप एक लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे है और अगर आपका बजट 20000 रूपये के अंदर में है तो आज के इस लेख में हम आपके लिए एक बेहद ही शानदार लैपटॉप के बारे में जानकारी लेकर आये हैं 8 GB RAM DDR 4 है, और i5 10th Generation का है। आइये इस लैपटॉप के बारे में सम्पूर्ण जानकरी आपको देता हूँ।
HP C640 10th Gen Intel Core i5 Laptop
जी हाँ दोस्तों जैसा की आपने ऊपर हैडिंग में नाम पढ़ा है – HP C640 10th Gen Intel Core i5 Laptop. हम इसी लैपटॉप के बारे में आज आपके लिए जानकारी लेकर आये हैं। दोस्तों इस लैपटॉप में आपको 64 GB का eMMC मिलता है। और इसमें 14 इंच का स्क्रीन साइज मिलता है, जो की FHD है।
इस लैपटॉप में विंडोज 11 की ऑपरेटिंग सिस्टम मिलती है और यह एक टच स्क्रीन लैपटॉप है। जिससे की आप अपने कंप्यूटर के कई महत्वपूर्ण काम टच स्क्रीन की मदद से कर सकते हैं। इस लैपटॉप में Intel UHD Graphics दिया हुआ है जिससे की यूजर बेसिक वीडियो एडटिंग और ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं।
HP C640 10th Gen Intel Core i5 Laptop Design
बात करें इस लैपटॉप की डिज़ाइन की तो यह लैपटॉप पूरी तरह से सिल्वर कलर में है। जिससे की यह लैपटॉप दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। लैपटॉप में आपको सिल्वर कलर का भी कीवर्ड मिलता है और बैक साइड तथा फ्रंट साइड में भी यह सिल्वर बॉडी से कवर है।
यह लैपटॉप एक टच स्क्रीन लैपटॉप है जिससे की इस लैपटॉप को टेबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बैक साइड में HP का लोगो और Chromebook का Logo मिलता जो इस लैपटॉप के लुक को और बेहतर बना देता है। इस लैपटॉप के रिव्यु भी इंटरनेट पर अच्छे है ऐसे में आप इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं।
HP C640 10th Gen Intel Core i5 Laptop Connectivity
लैपटॉप में आपको यूएसबी पोर्ट, वेब कैम, माइक्रोफोन, ईरफ़ोन प्लग मिलता है। इस लैपटॉप में सिक्योरिटी लॉक स्लॉट, एचडीएमआई पोर्ट, पावर कनेक्टर, हैडफ़ोन / माइक्रोफोन कॉम्बो जैक रीडर दिया गया है। जिससे की आप इस लैपटॉप को अन्य डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इस लैपटॉप में आपको वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे की आप इस लैपटॉप को वाइफाई की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं।
HP C640 10th Gen Intel Core i5 Laptop Uses
इस लैपटॉप को बेसिक वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, वेबसाइट मेकिंग, एप्प मेकिंग, कोडन लर्निंग, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, फोटोशॉप जैसे काम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इस लैपटॉप को ऑनलाइन टीचिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, मीटिंग इत्यादि के काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बात करें इस लैपटॉप की कीमत की तो इस लैपटॉप का कीमत – 18,789 रुपया है। यह लैपटॉप टच स्क्रीन होने के बावजूद इतना सस्ता है क्यूंकि यह लैपटॉप रिफर्बिश्ड लैपटॉप है। इस लैपटॉप में आपको पुरे 6 महीने की फुल वारंटी मिलती है बशर्ते लैपटॉप में कोई भी फिजिकल डैमेज नहीं होना चाहिए।