यह शायद सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर मैं आपको यही बोलूंगा की आप हर दिन मेहनत करते रहिये। और जितना भी आप काम करते हैं अपने आप को उस काम के लिए शाबाशी देते रहिये। देखिये हिंदी कंटेंट राइटिंग में आप एक समय पर हर दिन का 15 घंटे काम कर सकेंगे। लेकिन वो एक दिन में नहीं होगा।
बहुत से लोग एक दिन में एक आर्टिकल भी नहीं लिख पाते हैं। मैं जिंदगी से एक चीज़ सीखा हूँ, की जरुरी नहीं की मैं पूरा काम ही कर लूँ। या मैं जो चाहता हूँ वो पूरा पा लूँ, की अगर मैं उसका 5% भी पा रहा हूँ तो वो मेरे लिए अचीवमेंट है।
ऐसे में आप भी यही सोचिये की अगर आप पहला दिन मात्र दो आर्टिकल भी लिखते हैं तो वो बहुत है। दूसरा दिन आप काम नहीं करते हैं, तीसरा दिन भी काम नहीं करते हैं, और चौथा दिन अगर मात्र एक आर्टिकल लिखते हैं तो वो भी आपके लिए अचीवमेंट है।
ऐसे में अगर आपको हिंदी कंटेंट राइटिंग बोरिंग लग रहा है तो आप कुछ चीज़ें कर सकते हैं इसे इंटरेस्टिंग बनाने के लिए। सबसे पहले तो आप अपने आप को एक कमरे में बंद करके काम करिये। जहाँ पर कोई बार – बार आ ना सके। ऐसा रूप चुनिए जिससे की आपको बाहर की आवाज और माहौल से डिस्टर्बेंस ना हो।
अच्छा मोबाइल रखिये, या अच्छा कीवर्ड रखिये और साथ में अच्छा कंप्यूटर रखिये। हमेसा अकेले हो कर ही काम करिये। या वैसे व्यक्ति के साथ में काम करें जो आपको काम करते वक़्त डिस्टर्ब ना करें। आर्टिकल को लिखने के दो मकशद होते हैं।
पहला है की आपको आर्टिकल लिखने से उसके ब्लॉग को फायदा होगा और उसकी कमाई होगी,जिससे की आपको ख़ुशी मिलेगी की आपके द्वारा काम करने से ब्लॉग का ग्रोथ हो रहा है।
दूसरा है की आप खुद भी सोचे की आप ये ब्लॉग आर्टिकल को लिख कर पैसे कमाइएगा और फिर आपको और ज्यादा क्लाइंट मिलेंगे,और आपको पैसे मिलेंगे। अगर आप इस स्किल में अच्छे है तो आप अब इस स्किल का इस्तेमाल करके खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने में कीजिये। फिर आपको इस काम में बहुत मजा आएगा।