Facebook से Article Writing का बहुत ज्यादा काम मिलता है। आइये मैं आपको बतलाता हूँ। सबसे पहले आप ढेड़ सारे Facebook Group को Join कर लीजिये। ये 04 तरह के Facebook Group – Article Writing, Content Writing, Blogging, Affiliate Marketing का Group को Join कर लीजिये।
उसके बाद हर एक Group में आप एक Format को बना कर Post करें। मैं आपको एक अपना Post बता रहा हूँ की कैसे आप Post कर सकते हैं।
आप इस तरह से Post को तैयार कर इन अलग – अलग Group में Share कीजिये। साथ ही आप और अच्छे से Attractive बनाने के लिए Canva की मदद से Banner भी बना सकते हैं।
दोस्तों इस तरह से Banner बना कर भी आप Group में Share करें। और ऐसे कई सारे Group को Join कर लें, जो की Blogging और Content Writing से Related होनी चाहिए। और फिर हर Group में रात – दिन तक Share करते रहिये।
बहुत से लोग Facebook पर Post भी करते हैं की Need Hindi Content Writer तो आप उनके Post के अंदर Comment करें। और बताये की आप Article Writing का Service देते है।
Comment करने के साथ – साथ आप इन्हे Personally Direct Message भी जरूर करें। लेकिन कभी भी Direct Message में आप यह ना बोले की मैं एक कंटेंट राइटर हूँ और मुझे काम चाहिए। सबसे पहले आप उन्हें बोलिये – Hello, फिर आप उनसे बात कीजिये की क्या वे Blogging करते हैं।
और फिर उनसे पूछिए की क्या उन्हें Article Writer की जरूरत है या नहीं। अगर वे ना भी बोलते हैं तो उनसे यह बोलिये की आप मेरा एक बारे Sample देख लीजिये। और अपना Whatsapp Number Share कर दीजिये की अगर उन्हें कभी भी Article Writer की Requirement हो तो वे उन्हें Contact जरूर करें।
आइये मैं आपको एक Client से Successful Deal को दिखलाता हूँ की कैसे मैंने Facebook पर एक Successful Deal की। और काम कर के पैसे Bank Account में Transfer करवाए।
दोस्तों ये Message बहुत लम्बा था। लेकिन आप देख सकते हैं की मैंने कैसे एक Client से Deal किया। ऐसे हि मैंने कई सारे Client से Deal किया।
तो किसी भी Social Media पर काम ढूंढने के तीन तरीके ही है।
- पहला – पोस्ट पब्लिश्ड करना।
- दूसरा – कमेंट के माध्यम से।
- तीसरा – डाइरेक्ट मैसेज से।
इसके अलावा आप सभी Group में जितने भी Member है या फिर जितने भी लोगो ने Post को Like या Comment किया है आप उन लोगो को भी Direct Message भेजते रहो जब तक आपके पास काम की Line ना लग जाए।
इसी तरह से आप Facebook पर जितने भी Blogger है उन लोगो को Direct Message भेजिए। आपको बहुत ज्यादा लोग Reply करेंगे और आप से जुड़ेंगे।
दोस्तों इसी तरीके से मैं Facebook पे Article Writing का काम उठता हूँ, आप अगर काम खोजने की शुरुवात कर रहे हैं तो आप एक ही Platform पर काम खोजने में पहले Expert बनिये। मैंने अपना पहला Article Writing का काम Facebook से ही उठाया था।
मैं कोसिस करूँगा की मैं Facebook से हर दिन का 5000 रुपया का काम उठाऊं। और उसका मैं आपको Live Video बनाऊंगा। साथ ही मैं और भी कई सारे महत्वपूर्ण टॉपिक आपको इसमें अपडेट करूँगा।
याद रखियेगा, ये ब्लॉग ऐसा नहीं है की बन गया और ख़त्म हो गया। इस ब्लॉग पे मैं आपको वाक्य में कंटेंट राइटिंग के जरिये हर दिन का 1500 रूपये , और महीने का 30000 रूपये घर बैठे मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से कमाना सिखाऊंगा।