दोस्तों अगर आपके पास Computer है और आप अपने Computer में Bank Account से Money Transfer करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको Computer से Money Transfer करने के बारे में जानकारी देंगे।
सबसे पहले आपको बता दें की UPI पिछले 5 साल में ज्यादातर प्रचलित हो गया है। लेकिन आज से 5 साल पहले और यहाँ तक अभी भी लोग Transaction करने के लिए Computer का इस्तेमाल करते हैं।
आज भी जितने Company में काम करने वाले Workers या कर्मचारी होते है उनकी सैलरी Computer से ही Transfer की जाती है। Company में बड़े – बड़े Deals Bank Account के द्वारा ही Transfer की जाती है।
अपने Computer में Internet Banking का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Bank कर्मी से बात करके Internet Banking की सेवा को चालु करवा ले। आप अपने किसी भी Bank में जिसमे आपका Account है जैसे को SBI Bank, Canara Bank, PNB Bank इत्यादि।
इन बैंक में जाकर अपना Internet Banking की सेवा को On कर ले। उसके बाद आपको यह ध्यान रखना है की आपके Bank में आपका Mobile Number Linked रहना चाहिए। साथ ही आपके Bank Account में आपजा Aadhar Card Update रहना चाहिए।
इसके अलावा आपके Aadhar Card में वही Mobile Number Linked रहना चाहिए जो आपके Bank Account में है। उसके बाद आप अपने Bank के Official Internet Banking Website को Open कर ले।
फिर अपना Account Number, Registration ID को डाल कर अपने Mobile Number पर OTP प्राप्त करें। उसके बाद आपको Consumer Numner की मदद से Registration करना पड़ेगा। उसके बबाद आपको User ID और Password की मदद से Login कर लेना है।
उसके बाद आप अपने Computer में अपने Bank से सभी कार्य जैसे की Transaction, History, Loan इत्यादि की Service का इस्तेमाल कर सकते है। तो इस तरह से आप Computer में Internet Banking का इस्तेमाल करना सिख सकते हैं।