दोस्तों इस ब्लॉग में मैं जो भी जानकारी दे रहा हूँ, ये मेरा खुद का Experience है। इस Blog को में मैं समय – समय पर Update करते जाऊँगा, जैसे ही मेरे दिमाग में कोई ऐसी जानकारी आएगी जिसे आप लोगो के साथ Share करना चाहिए तो मैं Share करते जाऊँगा।
मेरा इस Blog का बनाने का मकशद यही है की लोग Article Writing को अच्छे से सिख सके और पैसे कमा सके और फिर मुझे इसमें Branding मिले और फिर मैं और लोगो को सिखाऊं और अपनी Community बनाऊ और फिर मैं भी पैसे कमाऊ।
पर एक बात और बता दूँ की मैं उन लोगो को कोई भी मदद नहीं कर सकता हूँ जो मेहनत नहीं कर सकते हैं और जिनकी बुद्धि और इच्छा नहीं है पैसे कमाने की।
कोई भी Secret नहीं होता है, आप बस मेहनत कीजिये, और तब तक करते रहिये जब तक आप कमयाब नहीं हो जाइये, वही लोग ही Article Writing सिख सकते हैं और वही लोग इससे पैसे कमा सकते हैं।
Article Writing का काम कैसे ढूंढे?
Article Writing का काम खोजने से पहले मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण बात बतला देता हूँ की आपको यह पता होना चाहिए की ये पूरा Online Internet का System कैसे काम करता है।
आपको बता दें की Online Internet की दुनिया में Blogger लोग Article को डालते हैं, और फिर जब लोग उस Blog को और Article को पढ़ते हैं तो Blogger लोग Advertisement के जरिये पैसे कमाते हैं।
इसी लिए आप सबसे पहले ये समझिये की आप Article को Blogger को लिख रहे हैं। अब हमे यह बात को समझना है की कैसे हम अलग – अलग Blogger तक Online Internet की मदद से पहुँच सकते हैं, और उनसे काम के लिए Request कर सकते हैं। या फिर उनके लिए Article Writing का Service दे कर पैसे कमा सकते हैं।
Article Writing या फिर Online Field में एक और बहुत बड़ी समस्या यह है की लोगो पे विश्वाश करना। क्यूंकि Online World में Scam बहुत ही ज्यादा होते हैं। इसलिए सबसे पहले आप अपने आप को एक Profession काम करने वाले बंदे के रूप में प्रदर्शित कीजिये।
अपने सभी Social Media Profile पे अपना Personal Photo को लगाइये और अपने हर Profile के Bio में
Article Writing Service को Mention कीजिये।
आइये मैं आपको अपना Profile दिखाता हूँ और साथ ही एक और Professional Content Writer को दिखलाता हूँ की उसका Profile कैसे है।
दोस्तों ये मेरा Profile था, जिसमे मैंने अपना हर Profile को Genuine और Professional बनाने की की कोसिस की जिससे की लोगो का मेर ऊपर भरोसा बन सके, ये चीज़ मैं Saheli Chatterjee से सीखा था, जिसका Profile मैं आपको निचे दिखा रहा हूँ।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने हर Social Media Platform को तैयार कर लीजिये। और फिर अब दूसरा चीज़ आता है अपना Portfolio बनाने का। यानी की आप Article Writing के कम से कम 10 सबसे अच्छे लिखे हुए Article का Sample को तैयार कर लीजिये।
क्यूंकि Article Writing के दौरान Client आपको काम देने से पहले आपका काम का Sample चेक करेंगे और फिर अगर आपको उनका काम पसंद आएगा तो फिर आपको वे काम देंगे।
आपको मैं तकरीबन 07 Platform से Article Writing का काम खोजने के बारे में सिखाऊंगा। जो की वो इस प्रकार से है।
- Telegram
- Youtube
- Website Outreach
हलाकि इसके अलावा भी एक और काम पाने का तरीका है जो की Freelancing Website से काम उठाना। जिससे मैंने आज तक काम नहीं उठाया। इसलिए जिस दिन मैं Freelancing Website Platform से काम उठाऊंगा, आपको मैं सीखा दूंगा।
हालाँकि Article Writing का Business Start करने से पहले मैं आपको बता दूँ की आपको ये चीज़ें अवश्य होना चाहिए।
- एक मोबाइल नंबर।
- एक बैंक अकाउंट।
- यूपीआई आईडी।
- व्हाट्सप्प अकाउंट।
- जीमेल आईडी।
- दिए गए सभी 06 सोशल मीडिया पे अकाउंट।
आइये मैं आपको एक सबसे महत्वपूर्ण बात बतला देता हूँ की कोई आपके इस Field में Scam ना करे और या फिर Scam करने का Chance बहुत कम हो।
Content Writing का काम में Scammer या फ्राउडबाजी से कैसे बचें?
कोई भी Clinet अगर आप से काम करवाने के लिए बोले तो आप उससे पहले Mobile Number मांगे और एक बार Mobile Number पे बात कर के चेक कर लें, की बंदा Genuine है या नहीं।
Article को सबसे पहले आप पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में भेजें और जब आर्टिकल का पेमेंट हो जाये तो फिर आर्टिक्ल को वर्ड या फिर डॉक् के फॉर्मेट में भेजिए।
कभी भी एक आर्टिकल से जयादा क्लाइंट के लिए ना लिखें, एक आर्टिकल लिखने के बाद उसका पेमेंट मांगे और फिर पेमेंट हो जाने के बाद ही दूसरा टॉपिक स्टार्ट करें।
कोई भी आर्टिकल अगर आपको Bulk में आता है तो भी आप Payment हर एक Article के बाद ही लें, या फिर Advance की डिमांड करें, क्यूंकि पैसा है ही ऐसा चीज़ जिसका कोई भरोसा नहीं है।
कभी भी ये काम किये बिना काम नहीं करें, जिससे की आपका कम पैसो का नुकशान हो सकता हैं। लेकिन ये 100% Gurante है की कोई न कोई Fraud या फिर ऐसे बंदा जरूर रहेगा जो आप से काम करवा लेगा पर पैसे नहीं देगा, ऐसे लोगो को आप हमेसा पीडीऍफ़ फॉर्मेट के ही आर्टिकल शेयर कीजियेगा। और एक आर्टिकल से ज्यादा मत लिख कर दीजियेगा।
मैं आपको अब हर एक प्लेटफार्म से काम उठाना सिखाऊंगा, और हर एक प्लेटफार्म से आप एक दिन का 5000 रूपये से भी ज्यादा का काम उठा सकेंगे। बस उसके लिए आपको मेहनत करते रहने होगा जब तक आप Client की Line ना लगा दो।
आइये हम सबसे पहले तरीके – Facebook से Article Writing का काम कैसे उठाये? के बारे में जानते हैं।
Next Topic – Facebook से Article Writing का काम कैसे उठाये?