Content Writing के लिए आप Computer में Google Docs Tool का इस्तेमाल करें जिसमे आप Hindi Article को लिख कर Save कीजिये। आप Canva Docs का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि User Interface और Simplicity के मामले में Google Docs बढ़िया Online Tools है।
Hindi में Typing करने के लिए आप Google Input Tool Extension का इस्तेमाल करें। या फिर आप Google Input Tool Offline Software का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्यथा आपको HIndi Typing को सीखना होगा। Article को Computer में On करने के लिए आप Wordpad या फिर MS Word का इस्तेमाल करें।
किसी और Blog से Article को Copy करने के लिए – Simple Allow Copy Extension का इस्तेमाल करें। Web Browser में आप Google Chrome को चुने क्यूंकि इस Browser में सभी Extension आसानी से Operate हो जाती है।
Image चुनने के लिए Free Copyright Image को चुने, जिसके लिए आप कई Free Copyright Image Website का इस्तेमाल कर सकते हैं। Article को लिखने के बाद उसमे Plagiarism को Check करना भी आवश्यक होता है।
हालाँकि आप खुद से Article को लिख रहे हैं तो उसमे थोड़ा भी Plagiarism नहीं आएगी, लेकिन अगर आप थोड़ा बहुत किसी और Website से Copy कर रहे हैं तो आपको Plagiarism आ सकता है। ऐसे में आप Plagiarism Checker जैसे की Duplichecker, SmallSEOTools Plagiarism Checker का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वही Mobile में Article को लिखने के लिए भी आपको Google Docs Application चाहिए, उसके बाद आपको Hindi Typing करने के लिए Indic Keyboard या Desh Hindi Keyboard Application चाहिए। इसके साथ ही आप Research आदि करने के लिए Google Chrome Web Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा Article का Word Count Check करने के लिए आप Word Counter Online Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। Keyword Research के लिए आप Google Keyword Planner या Free Ahref Keyword Research Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। Image को Editing करने के लिए आप Canva.com का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो ये Important Tool की मदद से आप Hindi Content Writing का काम Start कर सकते हैं।