कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त ने बताया की हिंदी कंटेंट राइटिंग का आज कल ज्यादा काम नहीं मिलते हैं और अगर काम भी मिलते हैं तो बहुत कम रेट वाले काम मिलते हैं। हालाँकि यह चीज़ मुझे विशवास नहीं हुआ क्यूंकि उस समय मेरे पास बहुत काम था।
लेकिन कुछ दिन बाद मेरे साथ भी यही घटना घटी और मेरे पास भी कंटेंट राइटिंग की काम खत्म हो गयी। अगर मुझे कंटेंट राइटिंग का काम मिलता भी तो बहुत ही कम रेट पर काम मिलता। ऐसे में मेरे मन में एक सवाल आया की क्या हिंदी ब्लॉग राइटिंग एक परमानेंट करियर है, आइये मैं आपको इसका जवाब देता हूँ।
क्या हिंदी ब्लॉग राइटिंग एक परमानेंट जॉब है?
हाँ, बिलकुल। देखिये बात सिंपल है। आपको बस दो से चार ही परमानेंट क्लाइंट चाहिये जिसके लिए आप काम कर सकते हैं। जरूरी नहीं है की आपके पास एक महीने में 10 क्लाइंट मैनेज करने है। कंटेंट राइटिंग यानी की ब्लॉग राइटिंग एक ऑनलाइन काम है।
भारत में सैकड़ो और हजारो हिंदी ब्लॉग है। कई ब्लॉग हर दिन चालू होते हैं तो कई ब्लॉग हर दिन बंद होते हैं। लेकिन इसके बावजूद अगर आप 5 क्लाइंट के लिए भी काम करते हैं, और 5 क्लाइंट को हर दिन 5 आर्टिकल डिलीवर करते हैं तो ऐसे में आपको हर दिन 500 रूपये की कमाई होगी, और महीने की 15000 रूपये कमाई होगी।
आप इस बात को ध्यान रखियेगा की पुरे भारत में आपको बस 5 क्लाइंट के लिए दिल से और जी – जान से काम करना है और उनके वेबसाइट को ग्रो करवाना है। तभी वे आपको काम देते रहेंगे। ऐसे में आप अपना लेवल को बढ़ाये और रियल ब्लॉग्गिंग सीखिए।
हिंदी ब्लॉग राइटिंग का परमानेंट क्लाइंट कैसे मिलेगा?
देखिये शुरुवात में तो आपको 5 क्लाइंट नहीं मिलेंगे। साथ ही अभी मार्किट का कम्पटीशन को देख कर आपको हाई रेट भी ना मिले। ऐसे में अभी के लिए तो आपको जो मिल रहा है उसी पर काम कर लीजिये। लेकिन बाद में आप अपना रेट फिक्स कर लें। उसके बाद आप क्लाइंट को बोलिये की आप उनके साथ प्रति दिन आर्टिकल वाला काम करना चाहते हैं।
इसके साथ ही आप अपने काम खोजने के एफर्ट को बढ़ा दीजिये। उदाहरण के लिए आप पहले हर दिन 1 घंटे काम खोजते थे तो अभी के समय में आप 5 घंटे काम खोजिये। क्यूंकि कम्पटीशन बढ़ गया है तो आपको अपना एफ्फोर्ट्स भी बढ़ाना पड़ेगा। ऐसे में आप अपना मेहनत को दुगना कर दीजिये, क्यूंकि कोई भी व्यक्ति सफल होने के लिए केवल मेहनत के जरिये उसे प्राप्त कर सकता है।