दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे लेकिन सबसे पहले यह बात आती है की आप कैसे पहला 100$ कमा सकते हैं। दोस्तों इसमें कोई संदेह नहीं की ब्लॉग्गिंग से आप हर महीने 1000$ कमा सकते हैं बल्कि आप हर दिन 1000$ कमा सकते हैं लेकिन सबसे पहले यह ज्यादा जरुरी है की आप कैसे अपना पहला 1$ कमाए और फिर अपना पहला 100$ बैंक में विथड्रॉल करें।
आइये दोस्तों हम लोग जानते हैं की ब्लॉग्गिं से कैसे पैसे कमाए जाते हैं।
दोस्तों ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट को सेटअप करना होगा। उसके बाद आपको उस वेबसाइट पर कंटेंट को अपलोड करना होगा। और फिर उस वेबसाइट को आपको लोगो तक पहुँचाना पड़ेगा। यानी आपको उस वेबसाइट पर विजिटर लाने पड़ेंगे। फिर जब आपके वेबसाइट पर विजिटर आने लगेंगे तो आपको अपने वेबसाइट पर प्रचार यानी एड लगाना होगा।
और फिर जितने ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आएंगे, उतना ही ज्यादा लोग आपके एड को देखेंगे और एड पर क्लिक करेंगे और आपकी कमाई होगी। ये सब चीज़ का एक प्रोसेस होता है। जिसमे आपको सबसे पहले आपको तमाम चीज़ो को अच्छे से करना होता है।
जैसे वेबसाइट को सेटअप करने में आपको सबसे पहले डोमेन खरीदना होता है, फिर आपको होस्टिंग खरीदना होता है। और डोमेन खरीदने से भी पहले आपको अपना ब्लॉग का टॉपिक को चुनना होता है की आप किस ब्लॉग पर अपना वेबसाइट को बनाना चाहते हैं। उसके बाद आपको अपना वेबसाइट को डिज़ाइन करना होता है और फिर उस पर कंटेंट को डालना होता है।
अगर आप इन सभी चीज़ो को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप हमे इस इंस्टाग्राम आई डी – @ashishyachandan पर मैसेज कर सकते हैं। हालाँकि अगर आपको पता भी है और अगर आप अभी तक अपना पहला 100$ नहीं कमा पाए तो मैं आपको बता दूँ की मैंने ब्लॉग से 100$ कमा चूका हूँ। इसके अलावा मैंने ब्लॉग्गिंग से लगभग एक साल में एक लाख रूपये अपने टीम के साथ कमा चूका हूँ। इसलिए आप मेरे तरीके को अप्लाई कीजिए आप कम से कम अपना पहला 100$ कमाने में कामयाब हो पाएंगे।
फिर आप अपना रास्ता बनाइये और फिर उस 100$ से आप 1000$ एक महीने में फिर आप 1000$ एक दिन में कमाना सीखिए। लेकिन सबसे ज्यादा जरूर है की आप पहला 1$ कमाइए। और फिर उसे 100$ कमा कर अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉल कीजिये। तो आइये दोस्तों हम आपको पूरा चीज़ बतलाते हैं।
सबसे पहला आप अपने ब्लॉग के लिए एक टॉपिक चुनिए।
आपको एक टॉपिक चुनना है जैसे स्टॉक मार्केट, क्रिप्टो करेंसी, हेल्थ ब्लॉग, फाइनेंस ब्लॉग, फ़ूड ब्लॉग या फिर ट्रेवल ब्लॉग। इस टॉपिक को ब्लॉग्गिंग के भाषा में नीच सिलेक्शन कहा जाता है। उदाहरण के लिए मैं एक ब्लॉग टॉपिक के तौर पर मैं स्टॉक मार्केट नीच चुनना चाहता हूँ।
आप निच सिलेक्शन के लिए 120 Most Profitable Blog Niche Ideas to Write About – Wix.com आप इस वेबसाइट को पढ़ सकते हैं आप इस वेबसाइट पर कई तरह के ब्लॉग नीच के बारे में जान सकते हैं। और उनमे से किसी एक टॉपिक पर अपना ब्लॉग को स्टार्ट कर सकते हैं।
हालाँकि आप उस ब्लॉग नीच को चुनिए जिसमे आपको सिखने और सिखाने में बहुत मजा आता है। जैसे मेरा फेवरेट नीच है स्टॉक मार्केट और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकरी देना। अब मान लीजिये की मैंने एक टॉपिक चुन लिया जो है स्टॉक मार्केट। आइये अब हम इस वेबसाइट को सेटअप करने के बारे में आगे बतलाते हैं।
उसके बाद आप एक डोमेन के नाम चुनिए।
दोस्तों उसके बाद आपको एक डोमेन खरीदना होगा। डोमेन को आप जो डैडी कंपनी से खरीद सकते हैं। अगर आपको डोमेन के बारे में पता नहीं है तो आपको बता दें की डोमेन वेबसाइट का उआरएल के नाम को डोमेन कहा जाता है। आइये हम आपको कुछ एक्साम्प्ल से समझाते हैं।
जैसे में Youtube.com, WIkipedia.com, Facebook.com इत्यादि ये सब डोमेन के नाम है। आप डोमेन अगर .com खरीदते हैं तो आपको सबसे ज्यादा चार्ज लगेगा। जैसे Stockmarketgyan.com तो आपको सबसे ज्यादा पैसे देंगे होंगे। और अगर आप .in या .org इत्यादि के नाम से खरीदते हैं तो आपको कम पैसे देंगे होंगे जैसे Stockmarketgyan.in या फिर Stockmarketgyan.org इस तरह से आप सबसे पहले एक नाम का चुनाव कर ले और उसे किसी डोमेन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट से रजिस्टर करवा ले।
डोमेन खरीदने के लिए सबसे फेमस वेबसाइट है जो मुझे भी अच्छा लगता है वो Godaddy.com क्यूंकि इसकी सर्विस सबसे अच्छी है और इसे इस्तेमाल करना सबसे आसान है। और सबसे अच्छी बात मुझे यह लगती है की आपको अगर भविष्य में अपना वेबसाइट को बेचना हो या ट्रांसफर करना है एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में तो Godaddy में यह पाँच मिनट से भी कम समय में हो जाता है।
दोस्तों अगर डोमन की कीमत की बात की जाए तो आपको डोमेन में कम से कम 800 रूपये से लेकर 900 रूपये खर्च होंगे। हालाँकि आपको बता दे की दोस्तों आप फ्री डोमेन पर भी काम कर सकते हैं। पर अगर आप सीरियस हैं तो आप पैसे देकर डोमेन खरीद लीजिये। फ्री डोमेन पर भी वेबसाइट बनता है और आप इससे पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में आप यह आर्टिकल को जरूर पढ़े – की Free Blog बना कर पैसे कैसे कमाइए? जिसमें मैंने बतलाया है की कैसे मैंने Free Blog बना कर उससे 100$ कमाया?
अपने डोमेन को होस्टिंग में होस्ट करें।
दोस्तों डोमेन खरीदने के बाद आपको एक होस्टिंग खरीदना है और उस डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना है। उसके लिए आप सबसे अच्छा कंपनी Hostinger.in से होस्टिंग खरीदिये। दोस्तों अगर आप होस्टिंग खरदते हैं तो आपको लगभग 3000 रूपये की खर्च होंगे।
हालाँकि आप अपने वेबसाइट को फ्री में भी होस्ट कर सकते हैं पर अगर आप अच्छे से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो आप एक अपना होस्टिंग जरूर ख़रीदीये। क्यूंकि फ्री ब्लॉगर पर आप बहुत सारे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाइयेगा जो आप वर्डप्रेस होस्टिंग पर कर पाएंगे। और आपको फ्री होस्टिंग पर बहुत ज्यादा दिक्क़ते होंगी।
पर फिर भी अगर आपके पास पैसे नहीं है दोस्तों तो भी आप फ्री ब्लॉगर पर वेबसाइट को बना कर बिना पैसे लगाए हुए लाखो रूपये कमा सकते है। यह बात आपको शायद मजाक लगेगी या फिर आपको इस पर यकींन नहीं होगा।
पर दोस्तों आपको थोड़ा सिखने में दिक्कत होगी पर आप फ्री में बिना एक रुपया भी लगाए हुआ फ्री ब्लॉगर पर काम कर के लाखो रूपये कमा सकते हैं। अगर आपको यकीन नहीं है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए। Free Blogger पर काम कर के लाखो रूपये कैसे कमाए? दोस्तों होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपन डोमेन और होस्टिंग को दोनों आपस में कनेक्ट करना है।
दोस्तों हालाँकि अगर आप Hostinger.in से डोमेन खरीदता हूँ तो आपको एक डोमेन साथ में फ्री में मिलेगा। और आपको इसका सेटअप बहुत आसान से हो जाएगा। इसलिए अगर आप बेगिनीर है और तो होस्टिंगर की होस्टिंग सबसे बेस्ट है।
फिर वेबसाइट को डिजाइनिंग और कस्टमाइज़िंग कीजिये।
दोस्तों डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद और उन्हें आपस में कनेक्ट करने के बाद अगला काम होता है वेबसाइट को डिजाइनिंग और कस्टमाइज़िंग करना। उसके लिए आपको सबसे पहले आपको वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना होगा और फिर उसके बाद आपको अपने वेबसाइट में SSL Certificate को इनस्टॉल करना होगा।
SSL Certificate के बारे में अगर आपको नहीं पता है तो आपको हम इसे शार्ट में बता देते हैं, हर एक वेबसाइट को यह सर्टिफिकेट लेना बहुत जरूर है। इससे आपके वेबसाइट जब लोगो तक पहुंचेगी तब वह Secure दिखाई जाएगी। इसका मतलब यह है की आपका वेबसाइट लोगो के लिए सेफ है।
दोस्तों हमने एक आर्टिकल बनाया है जिसमे हमने यह बतलाया है की कैसे वेबसाइट को कम्पलीट सेटअप किया जाता है। आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए – Website को कम्पलीट Setup कैसे करें। जिसमे हमने WordPress Installation से लेकर Plugin Installation, और Designing इत्यादि सभी चीज़े बतलाये हैं।
दोस्तों अब मैं मानता हूँ की अगर आपने इन सभी चीज़ों को सिख लिया और अब जानते हैं की वेबसाइट को सेटअप कैसे करते हैं और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो आइये दोस्तों अब हम आपको बतलाते हैं की उसके बाद आपको अपने वेबसाइट पर क्या करना है?
अपने ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे डालें और कितना डालें?
दोस्तों यह सवाल हर किसी के मन में आता है की हम लोग अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कितने आर्टिकल डाले और किस तरह का आर्टिकल डालें। तो उसके लिए हम आपको बतला दे की आपको सबसे पहले यह समझना है की आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक कहाँ से लाना चाहते हैं।
दोस्तों अगर आपको ट्रैफिक के बारे में नहीं पता है तो हम आपको बता दे की ट्रैफिक का मतलब है की आप अपने ब्लॉग पर कहाँ से विजिटर यानी रीडर लाइयेगा। यानी आपके वेबसाइट को जो यूजर पढ़ेगा वो आप कहाँ से लाइयेगा।
चलिए इस चीज़ को और आसान बनाते हैं। मेरे कहने का मतलब यह है की आप अपने ब्लॉग पर विजिटर सर्च इंजन से लाइयेगा या सोशल मीडिया के माध्यम से लाइएगा। क्यूंकि ऐसा नहीं होता है की आपने आज ब्लॉग बनाया और आज से ही आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से ट्रैफिक आने लगेंगे।
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना सीखना होगा। और यह किसी भी ब्लॉगर का सबसे बड़ा समस्या यही होता है। और असली ब्लॉगैंग भी यही होता है अपने ब्लॉग पर हर दिन का हज़ारो और लाखों में ट्रैफिक लाना।
दोस्तों मगर आप सिखिएगा तो आप हर दिन अपने ब्लॉग पर हज़ारो की संख्या में ट्रैफिक यानी विजिटर ला पाइएगा। इसलिए मैंने एक आर्टिकल बनाया है जिसमे मैंने यह बतलाया है की अपने वेबसाइट पर लाखों में हर महीने ट्रैफिक कैसे लाये?
आइये अब हम अपने पहले सवाल पर आते हैं की अपने ब्लॉग पर कितने और कैसे आर्टिकल डालें। तो यह निर्भर करता है की आपका ब्लॉग किस प्रकार का है। उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग न्यूज़ वेबसाइट का है, तो आपको हर दिन कम से कम 10 से लेकर 20 आर्टिकल डालने होंगे।
और अगर आपका एक ऐसा ब्लॉग है जिसमे आप अच्छी – अच्छी और बड़ी जानकारिया हैं तो आप भले ही कम ब्लॉग को डाले पर उसे अच्छे से कस्टमाइज़ जरूर कर लीजिये। पर अगर आपका जनरल ब्लॉग भी है तो भी आपको कम से कम एक आर्टिकल हर दिन डालना ही होगा।
Website पर Monetization कैसे Enable होगा?
दोस्तों अब मैं मान लेता हूँ की आपने वेबसाइट को सेटअप करने से लेकर उस पर अच्छे – अच्छे और वैल्युएबल कंटेंट को भी डाल दिए हैं। अब सवाल यह आता है की आप अपने वेबसाइट पर कमाई कैसे करेंगे? तो दोस्तों हर एक ब्लॉगर या बड़े – बड़े वेबसाइट जैसे टाइम्स ऑफ़ इंडिया, हिदुस्तान टाइम्स, आज तक, या फिर मनी कण्ट्रोल ये सब वेबसाइट पैसे कमा रहे हैं तो वो है वेबसाइट पर एड को चला कर।
तो दोस्तों आपको भी वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए अपने वेबसाइट पर मोनेटाइज़शन को इनेबल करना होगा। हालाँकि यह काम थोड़ा हार्ड हैं। क्यूंकि वेबसाइट पर मोनतीज़ेशन इनेबल करने के लिए पहले वेबसाइट को अच्छे से तैयार करना होता है और फिर उसे अच्छे से तैयार कर के मोनेटाइज़शन ऑन करवाने के लिए एड कंपनी के पास रिक्वेस्ट भेजना पड़ता है।
अगर आपका वेबसाइट प्रोफेशनल दिखाती है और टर्म्स और कंडीशंस को फॉलो करती है तो आपका वेबसाइट पर मोनेटाइज़शन का रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाता है। और फिर आपके वेबसाइट पर एड से कमाई होना चालु हो जाती है। पर नए ब्लॉगर के लिए यही सबसे बड़ी समस्या होती है की वेबसाइट पर मोनेटाइज़शन का अप्रूवल बहुत कम लोगो को मिलता है।
इसके लिए आपको बहुत अच्छे से काम करना होता है और आपको बता दें की अब तक मैं तक़रीबन 10 से भी ज्यादा वेबसाइट पर मोनेटाइज़शन ले चूका हूँ। ऐसे में हम आपको वेबसाइट पे अप्रूवल लेने के लिए सीखा रहा हूँ जिससे आप एक महीने के अंदर किसी भी वेबसाइट पर मोनेटाइज़शन को इनेबल कर सकते हैं।
आपको मैं यहाँ पर जो कुछ भी बता रहा हूँ वो तभी बता रहा हूँ जो मैं कर चूका हूँ। मैं अलग – अलग वेबसाइट जैसे कोट्स वेबसाइट, एप्लीकेशन वेबसाइट, मूवीज रिव्यु वेबसाइट, हिंदी आर्टिकल वेबसाइट इत्यादि कई तरह के ब्लॉग पर मैं अप्रूवल ले चूका हूँ।
इसलिए अगर आप वेबसाइट पर अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आप यह आर्टिकल को पढ़िए – मात्र एक महीना में किसी भी वेबसाइट पर मॉनेटाइज़शन को अप्रूवल कैसे ले? हालाँकि फिर भी आपको मैं शार्ट में बतलाता हूँ की आप वेबसाइट पर मोनेटाइज़ेशन कैसे ऑन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने वेबसाइट पे ये सभी इम्पोर्टेट पेजेज को Footer के अंदर Setups कर लीजिये।
- उसके बाद आप अपने वेबसाइट में Navigation Menu को अच्छे से Customized कर लीजिये जिसमे आप Articles को Category के हिसाब से बाट लीजिये।
- उसके बाद आप आप Website पर हर दिन एक – एक आर्टिकल कम से कम 2000 Words के 20 दिनों तक डालिये।
- उसके बाद आपको 14 दिन Reply आने में समय लगेगा लेकिन इस दौरान भी आप हर दिन एक – एक आर्टिकल डालते रहिये।
- इस तरह से आपको लगभग 30 आर्टिकल्स में 30 दिनों में आपका वेबसाइट पर मोनेटाइज़शन ऑन हो जाएगा।
दोस्तों इसमे आपको गलती यह नहीं करना है की आपको किसी भी वेबसाइट से या कोई और जगह से आर्टिकल को कॉपी पेस्ट नहीं करना है। आपको आर्टिकल अच्छे से इस तरह लिखना है की वह लोगो को वैल्यू प्रोवाइड करें। दूसरी बात की कोई भी इमेज को आप गूगल से नहीं ले, पहले आप उसे फ्री कॉपी राइट इमेज से डाउनलोड करे और फिर उसे Canva में एडिटिंग कर के ही अपलोड करें।
अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको अपने वेबसाइट पर विजिटर लाने पड़ेंगे। और उसके बाद आपको मोनेटाइज़शन को इनेबल करवाना होगा। अगर आप ये दोनों चीज़ कर लेते हैं तो समझ लीजिये की आपने अपना पहला 100$ कमा लिए, हालाँकि वो कैसे? यह चीज़ मैं आपको लास्ट में बताऊंगा। दोस्तों वेबसाइट पर मोनेटाइज़शन ऑन करने के बाद आप अपने ब्लॉग को अच्छे से SEO करते जाइये और उसको अलग – अलग सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक लाते जाइये।
हालाँकि ट्रैफिक यानी विजिटर लाना सबसे हार्ड काम है, पर आप इस आर्टिकल को पढ़िए जिसमे मैंने बताया है की अपने वेबसाइट पर हर महीने लाखो का ट्रैफिक कैसे लाये? हालाँकि वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के कई तरीके हैं जो मैं आपको आगे बताऊंगा। लेकिन यहाँ पर मैं आपको बताता हूँ की चुकी आपने अपना ब्लॉग बना लिया है तो आइये देखते हैं की आप किन तरीको से इससे पैसा कमा सकते हैं।
- आप वेबसाइट के व्यू से पैसे कमा सकते हैं।
- आप वेब स्टोरी के व्यू से पैसे कमा सकते है।
- आप वेबसाइट को बेच कर आपसे कमा सकते हैं।
दोस्तों यहाँ पर मैं अब दो चीज़ नया बतलाया हूँ, पहला की वेबस्टोरी और दूसरा वेबसाइट सेल्लिंग, और जैसा की मैंने आपको कहा था दोस्तों की अगर आप अपने वेबसाइट पर मोनेटाइज़शन को इनेबल कर लेते हैं तो आपको कम से कम उस वेबसाइट को मार्केट में रेट 7500 रूपये मिलेंगे जो लगभग 100$ के बराबर है।
हालाँकि मैंने एक और टॉपिक को बतलाया है वेब स्टोरी, तो दोस्तों आपको बता दे की यह भी ब्लॉग्गिंग का ही पार्ट है और यह बहुत ही खास चीज़ है ब्लॉग्गिंग के फील्ड में। मैं आपको बता दूँ की मैं Web Story के मदद से ही अपना पहला 100$ कमाया था। इसलिए अगर आप वेब स्टोरी के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं की वेब स्टोरी क्या होता है और कैसे मैंने अपना पहला 100$ Web Story से कमाया? तो आप मेरे आर्टिकल को जरूर पढ़े।
निष्कर्ष:
दोस्तों वेबसाइट से पैसे कमाने के कई तरीके हैं और मुझे आपको बताने के लिए कई सारी चीज़े अभी बाकी है जैसे – अपने वेबसाइट पर हर महीने लाखो की ट्रैफिक कैसे लाये? कैसे अपना पहला 100$ एक महीने में कमाए? ब्लॉग्गिंग से 1000$ कमाने में कितना दिन लगता है? अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में कैसे रैंक करें? इत्यादि ऐसे कई सारी ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित बाते हैं जो मैं आपको अपने ब्लॉग में बताऊंगा।
दोस्तों ये आर्टिकल उन लोगो के लिए था जो ब्लॉग्गिंग में बिलकुल नए थे? आगे के आर्टिकल में हम ब्लॉगिंग से जुडी बेसिक बातो पर कम चर्चा कर के इस बात पर चर्चा करेंगे की ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए? और कोसिस करेंगे की आपको सब कुछ कर के लाइव एक्साम्प्ल और प्रूफ के साथ चीज़ो को दिखिए।
तब तक दोस्तों अगर आपके मन में ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर के के जरूर बताये हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे।
आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम आई डी – @ashishyachandan पर डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। हमारा यह आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद दोस्तों। इस आर्टिकल को ब्लॉगर लोगो के साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि ज्यादा से ज्यादा हम और आपके जैसे लोग ब्लॉग्गिंग सिख सके।