लिंकेडीन से हिंदी कंटेंट राइटिंग के लिए काम कैसे ढूंढें?

अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे हैं तो ऐसे में आपके लिंकेडीन का इस्तेमाल जरूर से करना आना चाहिए। क्यूंकि लिंकेडीन पर जितने भी लोग मिलते हैं वहां पर आपको ऐसे लोग मिलते हैं जो ऑनलाइन बिज़नेस से जुड़े रहते हैं। 

ऐसे में आप हिंदी कंटेंट राइटिंग के लिए भी लिंकेडीन के जरिये बहुत ज्यादा क्लाइंट प्राप्त कर सकते है। तो लिंकेडीन से काम उठाने के लिए आपको सबसे पहले लिंकेडीन के अंदर अपने प्रोफाइल को प्रोफेशनल हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर बनाना होगा। 

ऊपर आप इस पिक्चर में मेरा लिंकेडीन का अकाउंट देख सकते हैं। आपको भी इसी तरह से अपने लिंकेडीन प्रोफाइल को प्रोफेशनल कंटेंट राइटर के तौर पर दिखलाना है। 

उसके बाद आपको बहुत से ब्लॉगर के साथ में कनेक्शन बनाना है। इसके साथ ही आपको कंटेंट राइटिंग एजेंसी वालो के साथ भी कनेक्शन बनाने हैं। 

साथ ही आपको जितने भी ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड अकाउंट है सब पर आपको मैसेज भेजना है की आप एक कंटेंट राइटर है और आप हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहते हैं। 

जैसा की ऊपर आप इस फोटो में देख सकते हैं की एक व्यक्ति जो ब्लॉगर है उनोहने सर्च कंसोल का रिपोर्ट शेयर किया है। आप चाहे तो इनके पोस्ट के ऊपर कमेंट कर सकते हैं, या फिर आप इन्हे पहले कनेक्शन भेजें। 

कनेक्शन भेजने के बाद आप फिर इन्हे मैसेज भेजे की आप एक हिंदी कंटेंट राइटर है और आपको काम चाहिए। यह करने में वक़्त तो लगता है। 

लेकिन एक समय के बाद आपको बहुत सारे क्लाइंट बन जाते हैं उसके बाद आपको सबसे महत्वपूर्ण काम यह करना है की आपको समय पर हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम करके देना है ताकि आपको काम लगतार मिलता रहे और पैसे हमेसा कमाते रहिये। 

हालाँकि अगर आपको इसके में अच्छे से सीखना है तो आप ashishbhaiblogger नाम के यूट्यूब चैनल पर इसे फ्री में वीडियो के माध्यम से सिख सकते हैं। उस वीडियो मैंने खुद बनाया है। तो दोस्तों इस तरह से आप लिंकेडीन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपने ऑनलाइन बिज़नेस को बहुत आगे बढ़ा सकते हैं। 

Leave a Comment